[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ऑपरेशन फ्लश आउट : अवैध डोडा पोस्त सहित मुल्जिम गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ऑपरेशन फ्लश आउट : अवैध डोडा पोस्त सहित मुल्जिम गिरफ्तार

ऑपरेशन फ्लश आउट : अवैध डोडा पोस्त सहित मुल्जिम गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आई.पी.एस ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज द्वारा चलाये जा रहे नशा खोरी के खिलाफ विशेष अभियान “ऑपरेशन फ्लश आउट” के तहत किशोरीलाल मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ व रोहित सांखला आरपीएस वृताधिकारी वृत तारानगर के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना तारानगर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 01 अप्रैल 2025 को संदीप सिंह पुत्र चरण सिंह जाति राय सिख उम्र 22 साल निवासी झंडा कलां पुलिस थाना सार्दुलगढ़ जिला मानसा (पंजाब) के कब्जा से 09.790 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना भालेरी द्वारा किया जा रहा है। गिरफतार अभियुक्त : संदीप सिंह पुत्र चरण सिंह जाति राय सिख उम्र 22 साल निवासी झंडा कलां पुलिस थाना सर्दुलगढ़ जिला मानसा (पंजाब) एवं टीम सदस्य : रामप्रताप, राजकुमार सिह, राजेन्द्र, बलवान, श्रवण कुमार, अजीतसिह

Related Articles