[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में होली पर ड्रोन से होगी निगरानी:7 थानों की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च; त्योहार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में होली पर ड्रोन से होगी निगरानी:7 थानों की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च; त्योहार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

झुंझुनूं में होली पर ड्रोन से होगी निगरानी:7 थानों की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च; त्योहार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

झुंझुनूं : होली के त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए झुंझुनूं पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को सात थानों की पुलिस टीमों ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई और आमजन में विश्वास जगाने के लिए पुलिस की सक्रियता का प्रदर्शन किया गया। होली पर दो दिन तक ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

फ्लैग मार्च की अगुवाई एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने की। मार्च शहर के मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों से होकर गुजरा। गांधी चौक से शुरू हुआ यह मार्च छावनी बाजार, कपड़ा बाजार, शहीदान चौक, नेहरू मार्केट, फूटला बाजार, खोरा मोहल्ला, सुभाष मार्ग, मंडावा मोड़, बस डिपो, रोड नंबर एक, शहीद जेपी जानू स्कूल के सामने और रोड नंबर दो समेत अन्य इलाकों में निकाला गया।

इस फ्लैग मार्च में डीएसपी सिटी वीरेंद्र शर्मा, कोतवाल नारायणसिंह कविया, सदर थानाधिकारी ओमप्रकाश, महिला थानाधिकारी अभिलाषा, धनूरी थानाधिकारी रामनारायण चोयल, मंड्रेला थानाधिकारी सुरेश रोलन समेत विभिन्न थानों, आरएसी (राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी) और क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के कुल 70 जवान शामिल हुए।

होली पर 2 दिन तक ड्रोन से निगरानी

होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।

कोतवाल नारायणसिंह कविया ने बताया- होली पर सुरक्षा की दृष्टि से दो दिन तक ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा, शहर के मुख्य स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोका जा सके।

होली के दौरान झुंझुनूं शहर के कुछ इलाकों को संवेदनशील माना गया है। ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। पुलिस अधिकारी लगातार गश्त करेंगे और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहरवासियों से अपील

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे होली का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। कानून-व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, शराब पीकर गाड़ी चलाने और हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ड्रोन से निगरानी के अलावा सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

होली के अवसर पर झुंझुनूं शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मुख्य चौक-चौराहों, बाजारों और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा, रूट मार्च और गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने कहा- यदि कोई व्यक्ति अशांति फैलाने की कोशिश करता है या किसी प्रकार की अवांछित गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। होली का पर्व भाईचारे और खुशियों का होता है, इसलिए सभी को मिल-जुलकर इसे मनाने की अपील की गई है।

Related Articles