7वे जन्मदिवस के अवसर पर पहला रोजा रखा
7वे जन्मदिवस के अवसर पर पहला रोजा रखा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू शहर के वार्ड नम्बर 07 निवासी हमीद खान रिसालदार की पुत्री शना खान ने अपने 7वे जन्मदिवस के अवसर पर माहे रमजान के इस मुबारक महिने में शुक्रवार को अपना पहला रोजा रखा। शना खान ने समाज में अमन-चैन की दुआ मांगी और देष और प्रदेष में शांति की कामना की।