फार्मेसी कॉलेज में राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस का आयोजन
फार्मेसी कॉलेज में राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस का आयोजन

खेतड़ी : खेतड़ी उपखण्ड के राजोता स्थित संजीवनी फार्मेसी कॉलेज व बी एल एम, फार्मेसी कॉलेज के संयुक्त रूप से भारतीय फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर एम एल श्रॉफ की 123 वीं जयंती के उपधक्ष्य में राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस बनाया गया। डॉ० वी कृष्णा मूर्ति प्राचार्य संजीवनी फार्मेसी कॉलेज ने प्रोफेसर एम एल श्रॉफ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। एवं बताया कि राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस का मुख्य उद्देश्य फार्मेसी शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना व फार्मेसी शिक्षा को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के दौरान फार्मा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में दिवाकर दादरवाल, विर्वक शर्मा, विजेन्द्र सिंह , प्रदीप कुमावत, नरेन्द्र, लक्ष्मी, दुष्यन्त, अश्विनी, सद्दाम, बबीता, हेमन्त, मनोज, मुन्नी बेगराज, अमित, अशोक, किशोरी लाल, धीरेन्द्र भिमा महेन्द्र डाडा, प्रवीण, मंजू , मुकेश व समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।