[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के खाटू में अतिक्रमण हटाने का विरोध:दुकानों को बंद कर नगरपालिका में धरने पर बैठे व्यापारी,अस्पताल चौराहा 1 घंटे तक जाम किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के खाटू में अतिक्रमण हटाने का विरोध:दुकानों को बंद कर नगरपालिका में धरने पर बैठे व्यापारी,अस्पताल चौराहा 1 घंटे तक जाम किया

सीकर के खाटू में अतिक्रमण हटाने का विरोध:दुकानों को बंद कर नगरपालिका में धरने पर बैठे व्यापारी,अस्पताल चौराहा 1 घंटे तक जाम किया

सीकर : 28 फरवरी से विश्वविख्यात खाटूश्याम बाबा का वार्षिक फाल्गुनी मेला शुरू होने जा रहा है। मेले से पहले खाटू में सोमवार को नगर पालिका प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दर्जनों दुकानों के बाहर से जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाया गया। इसके विरोध में आज कस्बे के कई व्यापारी दुकानों को बंद करके पहले तो खाटू नगर पालिका में धरने पर बैठ गए। इसके बाद सांसद अमराराम के नेतृत्व में अस्पताल चौराहा जाम कर दिया। करीब 1 घंटे बाद सभी अस्पताल चौराहा से हटे।

अस्पताल चौराहे पर धरने पर बैठे लोगों ने सरकारी गाड़ियों को भी रोका।
अस्पताल चौराहे पर धरने पर बैठे लोगों ने सरकारी गाड़ियों को भी रोका।

गरीबों का हो रहा नुकसान

खाटू कस्बे के व्यापारी श्याम सुंदर पूनिया और शंकरलाल बलोदा ने बताया कि सोमवार को कस्बे में नगर पालिका प्रशासन के द्वारा पीला पंजा चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इससे दुकानदारों को नुकसान तो हुआ ही है। इसके अलावा जो गरीब आदमी थड़ी या ठेला लगाकर खुद का घर चलाता है, उन्हें भी नुकसान हुआ है।

आज सुबह जब खाटू में एक दुकानदार मंगलचंद सुबह अपनी दुकान के बाहर से सीढ़ी हटा रहा था, इसी दौरान अचानक सीढ़ी गिर गई और मंगलचंद उसके नीचे दब गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है।

नोटिस नहीं देने का आरोप

व्यापारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पिछले कई दिन से जारी थी। लेकिन, सोमवार को जहां अतिक्रमण हटाए गए उन लोगों को नोटिस तक नहीं दिया गया। यदि पहले नोटिस या सूचना दी गई होती तो व्यापारी खुद ही अतिक्रमण हटा लेते।

Related Articles