चिड़ावा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई:विकास नगर में खुलवाया रास्ता, दूसरी जगह कब्जाधारी को 7 दिन का दिया नोटिस
चिड़ावा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई:विकास नगर में खुलवाया रास्ता, दूसरी जगह कब्जाधारी को 7 दिन का दिया नोटिस

चिड़ावा : चिड़ावा नगरपालिका ने न्यायालय के आदेश पर विकास नगर कॉलोनी में आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यह कार्रवाई उपखंड मजिस्ट्रेट चिड़ावा की अदालत के मुकदमा संख्या 01/2013 के आदेश पर की गई।
न्यायालय ने 22 जुलाई 2019 को नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिए थे। आदेश में विकास नगर कॉलोनी में भूखंड संख्या 15, 16, 21 और 22 के बीच से गुजरने वाले 15 फीट चौड़े सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। नगरपालिका अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम नायब तहसीलदार के नेतृत्व में नवल एकेडमी के पास पहुंची। पहले ही संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर दिया गया था। बुलडोजर की मदद से रास्ता खाली करवा दिया गया।

दूसरी कार्रवाई डालमिया बॉयज स्कूल के पीछे वार्ड नंबर 15 में की गई। यहां विजय कुमावत को 7 दिन पहले अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था, लेकिन मौके पर तेजाराम कुमावत का कब्जा मिला। नायब तहसीलदार ने तेजाराम को सात दिन में वैध कागजात दिखाने का निर्देश दिया।
नायब तहसीलदार बलबीर कुलहरि ने बताया कि गलती से एक कब्जाधारी को नोटिस नहीं दिया जा सका था। अगर वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए तो निर्धारित समय के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये रहे मौजूद
कार्रवाई के दौरान ईओ रोहित मील, जेईएन आकाश जांगिड़, संजय चौधरी और एएसआई प्रहलाद सिंह, नायब तहसीलदार बलबीर कुलहरी, ईओ रोहित मील, वरिष्ठ लिपिक संजय चौधरी, एसआई संदीप लांबा, नरेंद्र ड्राफ्ट मैन के साथ नगरपालिका कर्मचारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे।