सड़क चौड़ी करने के नाम पर अन्याय का आरोप
सड़क चौड़ी करने के नाम पर अन्याय का आरोप
झुंझुनूं : अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार विरोधी संघर्ष समिति ने सोमवार को कलेक्टर रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी को ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष रामानंद आर्य ने बताया कि बुगाला निवासी प्रहलाद मेघवाल, गिरधारीलाल मेघवाल की कृषि भूमि के पास 10 वर्ष पहले सीमेंटेड सड़क बनाई गई थी। जिस पर पत्थर गढ़ी की गई थी। अब सड़क को चौड़ा किया जा रहा है।
बजरंग लाल व रामजीलाल ने सड़क के पास पत्थर गढ़ी कर दी है। अब प्रहलाद व गिरधारीलाल की कृषि भूमि में से सड़क के लिए जमीन देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इनके साथ मारपीट व गाली गलौच भी की गई। जिसकी गुढ़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय राजस्व अधिकारी से जांच करवाने व दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में संरक्षक प्रोफेसर जयलाल सिंह सरोवा, बलवीर सिंह काला, निरंजन आल्हा, विधि सलाहकार सीताराम सेवदा, विकास आल्हा, वीरेंद्र मीणा आदि शामिल थे।