[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में चिकित्सकों ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार:मरीजों की लगी लंबी कतार; डॉक्टर को SDM द्वारा धमकाने का विरोध, कार्रवाई की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में चिकित्सकों ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार:मरीजों की लगी लंबी कतार; डॉक्टर को SDM द्वारा धमकाने का विरोध, कार्रवाई की मांग

झुंझुनूं में चिकित्सकों ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार:मरीजों की लगी लंबी कतार; डॉक्टर को SDM द्वारा धमकाने का विरोध, कार्रवाई की मांग

झुंझुनूं : जैसलमेर के सेड़वा में उपखंड अधिकारी द्वारा चिकित्सक को धमकाने के बाद डॉक्टरों में आक्रोश है। सोमवार को घटना के विरोध में राजकीय बीडीके अस्पताल में चिकित्सकों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार रखा। इससे यहां आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीजों को इलाज लेने के लिए डॉक्टर्स का इंतजार करते रहे। 11 बजे के बाद डॉक्टर जैसे ही काम पर लौटे तो मरीजों की लंबी कतार लग गई। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी यूनिट में सेवाएं बहाल रखी गई थी।

अरिस्दा के जिला अध्यक्ष डॉ. एसए जब्बार व महासचिव डॉ. राजेंद्र ढाका ने बताया कि सेड़वा उपखंड अधिकारी ने एक फरवरी को ओपीडी में मरीजों का उपचार कर रहे डॉ. रामस्वरूप को धमकाया और अमर्यादित भाषा का उपयोग किया। वहीं सेवारत चिकित्सक डॉ. रामस्वरूप को पुलिस से गिरफ्तार कराने की धमकी भी दी गई। इस पूरी घटना को लेकर प्रदेश के सेवारत चिकित्सकों में गहरा आक्रोश है और वे आहत है। इस दौरान डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस दौरान अरिस्दा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र भांबू सहित अनेक डॉक्टर मौजूद थे।

Related Articles