दो दिवसीय शिव महोत्सव का आयोजन:रामायण सत्संग मंदिर में कल होगी शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
दो दिवसीय शिव महोत्सव का आयोजन:रामायण सत्संग मंदिर में कल होगी शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

खेतड़ी : खेतड़ी में स्थित ऐतिहासिक रामायण सत्संग मंदिर में दो दिवसीय शिव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को महोत्सव के पहले दिन महिलाओं ने वाराही देवी मंदिर से कलश यात्रा निकाली, जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए रामायण सत्संग मंदिर परिसर में संपन्न हुई।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन पंडित विजेश पुरोहित और बबलू पंडित के आचार्यत्व में किया जा रहा है।कार्यक्रम में बबलू पंडित ने सनातन धर्म और संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने और धर्म में आस्था रखने की अपील की। साथ ही कहा कि भगवान में आस्था रखने वाले ही उनके सच्चे भक्त होते हैं।
कार्यक्रम में सुरेन्द्र चौधरी, अशोक कुमार, हाकमसिंह, कैलाश गर्ग, संजय मालपुरिया, बजरंग गर्ग, ज्योति भारद्वाज, मुकेश पूर्णिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।