राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं को मिले पांच नए सहायक लीडर ट्रेनर
नेशनल ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी मध्य प्रदेश में अर्जित की योग्यता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित सहायक लीडर ट्रेनर कोर्स में पूरे भारत वर्ष से 36 स्काउट शिक्षकों ने भाग लिया जिसमें राजस्थान प्रदेश से 12 स्काउट यूनिट लीडर्स ने सहायक लीडर ट्रेनर कोर्स में राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी (मध्य प्रदेश) में सहभागिता की, राजस्थान के 12 लीडर्स में से अकेले झुंझुनूं जिले से 05 ने सहभागिता कर यह योग्यता अर्जित की। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने सहायक लीडर ट्रेनर कोर्स की योग्यता अर्जित करने हेतु इस शिविर में स्थानीय संघ अलसीसर के रामदेव सिंह गढ़वाल, स्थानीय माननगर के विजय गर्वा, स्थानीय संघ बुहाना में ढाका माण्डी स्कूल के नरेश सिंह तंवर, स्थानीय संघ खेतड़ी के चिरंजीलाल शर्मा, स्थानीय संघ नवलगढ़ में परसरामपुरा स्कूल के शिव प्रसाद वर्मा ने उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त कर यह योग्यता अर्जित की है।
राजस्थान में एक साथ सर्वाधिक सहायक लीडर ट्रेनर बनने पर जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनसूईया सिंह, सी. ओ. गाइड सुभिता महला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलसीसर राजेंद्र सिंह, नवलगढ़ सीबीईओ अशोक शर्मा, एसबीईओ अशोक पूनिया, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड़,अन्य शिक्षा अधिकारियों, स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने शुभकामनाए बधाईयां प्रेषित की। सी. ओ. कालावत ने बताया कि अब इनके द्वारा जिले के अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।