[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किशोरपुरा में भरा खुतडमल भेरुजी महाराज का मेला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

किशोरपुरा में भरा खुतडमल भेरुजी महाराज का मेला

गांव के भामाशाह गोकुल कृपा रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक ने खिलाड़ियों को नगद ईनाम देकर किया सम्मानित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी उपखंड के ग्राम पंचायत किशोरपुरा में पहाड़ियों की तलहटी में स्थित ख़ुतडमल भेरुजी महाराज का हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर मेले का आयोजन होता है। जिसमें किशोरपुरा सहित काफी गांव के लोग मेले में पहुंचते हैं मेले में ऊंची कूद, लंबी कूद, कुश्ती, कबड्डी,घोड़ी दौड़, ऊंट दौड़, व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सरपंच मोहनलाल सैनी ने बताया कि गांव के ही निवासी व गोकुल कृपा रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक सुमर सैनी ने ऊंची कूद,दौड़ कुश्ती कबड्डी लंबी कूद में विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को लगभग 65 हजार रुपए की सभी खिलाड़ियों को नगद राशि इनाम देकर सम्मानित किया। वहीं सरपंच मोहनलाल सैनी ने खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए ट्रॉफी व मोमेंटो तो देकर सम्मानित किया। भेरुजी महाराज के मेले के बारे में कहा जाता है कि यह मेल मतवालों का मेला है यहां पर लोग शराब पीकर मतवाले हो जाते हैं परंतु ऐसी मान्यता है कि भेरुजी महाराज के आने के बाद किसी भी यात्री के साथ गलत नहीं होता है। मेले में सेवा भाव के लिए लोगों ने भंडारे की व्यवस्था भी की थी। सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि भेरुजी महाराज का मेला हर साल आयोजित होता है और किशोरपुरा सहित आसपास ही नहीं दूरदराज से लोग यहां पर मेले में आते हैं वही खुतडमल भेरुजी महाराज के ऊपर एक पुस्तिका लिखी गई उनका भी विमोचन किया गया। भक्त राजेश खटाना दिनभर यात्रियों की सेवा में लगे रहे। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related Articles