[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कचरा डंपिंग यार्ड का गेट बंद किया – बाइपास पर खुले नाले को भी ढंका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

कचरा डंपिंग यार्ड का गेट बंद किया – बाइपास पर खुले नाले को भी ढंका

कचरा डंपिंग यार्ड का गेट बंद किया - बाइपास पर खुले नाले को भी ढंका

बिसाऊ : गौ सेवकों की मांग और एसडीएम के निर्देशों के बाद शहर में खुले पड़े नालों को ढंकने की कवायद शुरू हो गई है। नगरपालिका ने बाइपास से जांगिड़ भवन तक खुले नाले को ढंकवाया और कचरा डंपिंग यार्ड का गेट भी बंद कराया। ईओ द्वारका प्रसाद ने बताया कि गौ सेवकों की खुले नाले को ढंकवाने की मांग थी। इस पर बाइपास से जांगिड़ भवन तक खुले नाले को अस्थाई रूप से पट्टियां रखकर ढंका गया है। टूटे हुए नाले की जल्द मरम्मत करवाने के लिए ठेकेदार को पाबंद कर दिया है। डंपिंग यार्ड के गेट के बाहर सड़क किनारे बिखरे कचरे को भी यार्ड में डलवा कर यार्ड के गेट को बंद कर दिया गया है। सेफ्टी टैंक खाली करने वालों को भी टैंकों को खुले में खाली नहीं करने के लिए पाबंद कर किया गया है। साथ ही शहर में सफाई व रोशनी व्यवस्था को भी दुरुस्त करवाने पर कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।

Related Articles