उदयपुरवाटी के धोलाखेड़ा को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग:ग्रामीणों ने एकजुट होकर संघर्ष करने का लिया फैसला
उदयपुरवाटी के धोलाखेड़ा को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग:ग्रामीणों ने एकजुट होकर संघर्ष करने का लिया फैसला

उदयपुरवाटी : प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन की घोषणा के बाद, निकटवर्ती ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा के राजस्व गांव धोलाखेड़ा में रविवार शाम को ग्रामीणों ने बैठक कर अलग ग्राम पंचायत की मांग उठाई।
गोपालजी मंदिर धोलाखेड़ा में वरिष्ठ ग्रामीण मंगलचंद स्वामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ग्रामीणों ने एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया। बैठक में पूर्व हवलदार हरलाल सिंह खैरवा, मदनलाल खैरवा, रामावतार खैरवा, पंच शीशराम, और फूलचंद स्वामी ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर आवश्यक लगभग सभी सुविधाएं गांव में उपलब्ध हैं। साथ ही, जनसंख्या के आधार पर धोलाखेड़ा को अलग ग्राम पंचायत बनाया जाना उचित होगा।
वक्ताओं ने यह भी बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में धोलाखेड़ा को अलग ग्राम पंचायत बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन अंतिम समय में राजनीतिक कारणों से इसे रोका गया।
इस अवसर पर रामप्रताप खाखिल, दीनदयाल सर्वा, रमेश आलड़िया, प्रहलाद, गोवर्धन सिंह ओलखा, रामप्रताप कुमावत, महेंद्र खैरवा, नाथूराम खाखिल, छोटूराम महला, हजारीलाल मीणा, प्यारेलाल खैरवा, रामलाल खाखिल, धूड़ाराम कुमावत, शिवचंद जाखड़, चरण सिंह खैरवा, जत्तू कुमावत, राजेश खैरवा, बनवारीलाल महला, रमेश सर्वा, कालूराम कुमावत, ओमप्रकाश सर्वा, बालदास महाराज, अनिल सैन सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।