यूट्यूब से सीखा दुकान का शटर काटने का तरीका:बिजनेस में नुकसान होने पर की थी वारदात; ज्वेलरी शोरूम में चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार
यूट्यूब से सीखा दुकान का शटर काटने का तरीका:बिजनेस में नुकसान होने पर की थी वारदात; ज्वेलरी शोरूम में चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार

बिसाऊ : झुंझुनूं के बिसाऊ कस्बे में ज्वेलरी के शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। चोरी से पहले मास्टमाइंड सूरजगढ़ निवासी साजिद पुत्र यूनुस ने शटर काटने और लॉक तोड़ने का तरीका यूट्यूब पर सीखा था। वह ऑनलाइन प्रोडेक्ट सेल करने का काम करता था, जिसमें उसे नुकसान हो गया था।
अपनी पत्नी के जेवरात गिरवी रखने पडे़ थे। उसके बाद उसने कम समय में शॉटकर्ट तरीके से पैसे बनाने के लिए चोरी की योजना बनाई। यूट्यूब पर दुकान के शटर काटने व लॉकर तोड़ने के तरीके सीखने लगा। उसके बाद ग्रेंडर व कटर खरीदा। फिर अपने दोस्त नवलगढ निवासी साजिद पुत्र मुस्ताक शेख से मिलने के लिए नवलगढ गया। चोरी के माल में आधा हिस्सा देने का लालच देकर उसे चोरी के लिये तैयार किया।
गुगल मैप से दुकान खोजी
मास्टरमाइंड साजिद 21 दिसंबर को बिसाऊ आया और गूगल मैप पर ज्वेलरी शॉप की दुकानें सर्च की। उसके बाद ज्वेलरी खरीदने के शोरूम में गया। वहां दुकान की अच्छी तरह रेकी की और वापस सूरजगढ चला गया। फिर अपने दोस्त नवलगढ निवासी साजिद को बताया और कहा कि जिस दिन मौसम खराब होगा, दुकान से चोरी करेगें।
27 दिसंबर को मौसम खराब होने पर चोरी का प्लान बनाया। शाम को दोनों बिसाऊ पहुंच गए। उसके बाद अपने दोस्त बिसाऊ निवासी जाबिद इलाही को फोन कर उसके घर से खाना मंगवाया। उसे भी कुछ पैसों का लालच देकर अपने साथ मिला लिया। उसके बाद तीनों ने बस स्टैंड के पास चोरी की योजना तैयार की। फिर सोनी ज्वैलर्स की दुकान की तीन-चार बार रेकी की। रात 2 बजे के करीब ज्वैलर्स की दुकान पर आए। एक को निगरानी के लिए बाहर खड़ा कर दिया।
फिर मास्टरमाइंड साजिद ने दुकान का शटर काटा दिया। फिर पत्थर से दुकान का शीशा तोड़ दिया। दुकान में घुसकर चांदी के जेवरात को एक थैली में डाल लिया। इतने में मौके पर चौकीदार आ गया था। जिसे देखकर आरोपी भाग गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेलवे स्टेशन से एक आरोपी को कुछ घंटों में ही डिटेन कर लिया था। उससे पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाजार में निकाला जुलूस, आरोपियों ने मांगी माफी
बिसाऊ पुलिस ने रविवार को चोरी के आरोपियों को लेकर घटनास्थल पहुंची और जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी से पुलिस ने नारा लगाए कि चोरी करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।