[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : वारिसपुरा में भगतसिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन:खेल हमें व्यावहारिक जीवन के अनमोल पढाते ..राजेन्द्र भाम्बू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : वारिसपुरा में भगतसिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन:खेल हमें व्यावहारिक जीवन के अनमोल पढाते ..राजेन्द्र भाम्बू

विजेता टीम को ट्राफी के साथ ₹51000 का नकद पुरस्कार एवं उपविजेता को मय ट्रॉफी ₹31000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूंसमापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेन्द्र भाम्बू थे। अध्यक्षता सरपंच देरवाला राकेश मोटसरा द्वारा की गई । जितेंद्र महला, सोसाइटी अध्यक्ष जगमाल मोटसरा, बबीता महला बतौर विशिष्ट अतिथि मंच पर उपस्थित थे।
फाइनल मैच वारिसपुरा और बेसवा के बीच खेला गया। टीम वारिसपुरा विजेता तथा बेसवा उपविजेता रही। अतिथियों ने विजेता टीम को ट्राफी के साथ ₹51000 का नकद पुरस्कार एवं उपविजेता को मय ट्रॉफी ₹31000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।सरपंच राकेश मोटसरा ने बताया कि आयोजन में कुल 26 टीमों ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन आरिफ नुआं ने किया।

राजेन्द्र भाम्बू ने अपने सम्बोधन में  उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमें व्यावहारिक जीवन के अनमोल पाठ पढ़ाते हैं जो ताजिंदगी हमारा मार्गदर्शन करते हैं। इसलिए खेल और खिलाड़ी की हम सभी को हर सम्भव मदद कर उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए।

इस अवसर पर गुलझारी महला, रामचन्द्र बराला, देवी सिंह, सहीराम महला, इब्राहिम, रामकुमार मेघवाल, राकेश पूनिया, सुशील रेवाड़, बाघाराम बराला, कैप्टन सुल्तान महला, विद्याधर महला, सुरेन्द्र सीगड, सुभाष मोटसरा, विकास बेनीवाल, दिनेश फतेहसरा, कर्मसिंह, रवीश, प्रदीप, खखील, तौफीक, देवेन्द्र, इम्तियाज, विकास ऐचरा सहित देरवाला पंचायत के लोग, खिलाड़ी एवं युवा साथी उपस्थित थे।

Related Articles