चूरू : जसरासर के शहीद हैड कानिस्टेबल पाल सिंह राउमावि में सोमवार को भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के सेवानिवृत्त व्याख्याता शशिकान्त कस्वां व वरिष्ठ अध्यापिका मीता सक्सेना को विद्यालय के भौतिक विकास में योगदान के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य सुनीता दादरवाल ने कहा कि शिक्षा और अन्य सामाजिक सरोकार के लिए अपनी मेहनत की कमाई के दान की एक लंबी और समृद्ध परम्परा अंचल में रही है, फिर भी वेतन और पेंशन से अर्जित धन को शैक्षणिक विकास के लिए अर्पित करना और भी सराहनीय कार्य है। उन्होंने दोनों भामाशाहों की सराहना करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में आपने आजीवन सेवाएं दीं, यदि उसी क्षेत्र में आप कोई और योगदान करते हैं तो यह इस बात का सबूत है कि आपने आजीवन पूरे मन से विभाग को सेवाएं दी हैं। इस दौरान शिक्षक नेता भंवरलाल कस्वां, राजेन्द्र सिंह, सूबे सिंह, जहीर अहमद, अमर सिंह, प्रताप सिंह, सीमा सहारण, इमरान खान, रविन्द्र सिंह, देवी सिंह, तेजपाल, मीना सोनी, नीलू समेस्ता, रहीसा बानो, सुमित्रा, सुनिता, संतोष चाहर, अली हसन आदि ने उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। संचालन उप प्राचार्य गिरधारी सिंह व सतीश कुमार ने किया।