राजस्थान में 13 दिसंबर को होंगे बार संघ के चुनाव:सीकर में संचालन समिति का गठन, बार संघ की कार्यकारिणी मीटिंग में हुई घोषणा
राजस्थान में 13 दिसंबर को होंगे बार संघ के चुनाव:सीकर में संचालन समिति का गठन, बार संघ की कार्यकारिणी मीटिंग में हुई घोषणा

सीकर : राजस्थान बार एसोसिएशन के चुनाव आगामी 13 दिसंबर को प्रदेशभर में होंगे। अभिभाषक संघ, सीकर की ओर से चुनाव कराने के लिए चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया है। सीकर कोर्ट परिसर में आज कार्यकारिणी की मीटिंग हुई जिसमें सर्वसम्मति से चुनाव समिति का गठन किया गया।
अभिभाषक संघ, सीकर के महासचिव बनवारी लाल बरवड़ ने बताया- 13 दिसंबर को राजस्थान में राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर द्वारा बार एसोसिएशन के चुनाव कराए जाने हैं। जिसे लेकर आज बार संघ, सीकर की बैठक अध्यक्ष जगदीश चन्द्र गठाला की अध्यक्षता में संपन्न हुए।
बैठक में कार्यकारिणी चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें एडवोकेट पुरुषोत्तम कुमार शर्मा, रघुनाथ सिंह, भंवर सिंह को चुनाव संचालन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह समिति सीकर बार संघ के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराएगी।