जिले के वरिष्ठ बुजुर्ग पत्रकारो के सम्मान को लेकर चर्चा
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष में राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ चूरू की ओर से विचार गोष्ठी का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष में सूचना केंद्र में राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला चूरू की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने कहा कि देश में आजादी के आंदोलन और उसके बाद तथा आपातकाल के समय भी पत्रकारिता का सुनहरा इतिहास रहा है। आजादी की लड़ाई में हमारे समस्त महानायकों ने पत्रकारिता के माध्यम से अपनी आवाज को मुखर किया और मीडिया के जरिए जनमानस को जगाने और सत्ता के मद में अंधी अंग्रेजी सत्ता को भी चेताने का काम किया। आजादी के बाद भी हमारे यहां एक से बढ़कर एक बेहतरीन पत्रकारिता के उदाहरण रहे हैं। वर्तमान में परिदृश्य बदल रहा है, जहां परम्परागत मीडिया के साथ-साथ नए माध्यमों ने अपनी दखल पेश की है। इसने एक तरफ मीडिया को नई धार, नया तेवर दिया है, वहीं अनेक जगहों पर विश्वसनीयता का भी संकट पैदा हो गया है। ऎसे में मीडिया के समक्ष चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं लेकिन हमें सधे हुए अंदाज में काम करते हुए अपनी विश्वसनीयता और अपने तेवर दोनों को बरकरार रखना है। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्त्वपूर्ण और जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका को रेखांकित किया और सभी से सहयोग की अपेक्षा की।
विचार गोष्ठी के विशिष्ट अतिथी राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला सयोजक वरिष्ठ पत्रकार जेपी जोशी ने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने में हमेशा मीडिया ने अग्रणी भूमिका निभाई है और आज भी जहां-जहां जरूरत होती है, पत्रकारिता लोकतंत्र की रक्षा के लिए खड़ी नजर आती है। लोकतंत्र के इस चौथे खंभे को मजबूत बनाये रखने के लिए जरूरी है कि हम सभी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ-साथ एकजुटता से अपने काम को अंजाम देते रहें। उन्होंने कहा कि जब हम एकजुट होकर, एक स्वर में कोई बात कहेंगे तो निश्चय ही उसकी सार्थकता और सफलता तय होगी। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार देवराज लाटा ने कहा कि पत्रकारिता समाज व व्यवस्था का आईना है। जब-जब व्यवस्था में कोई दोष आता है, पत्रकारिता उसे दुरुस्त करने का कार्य करती है। सामाजिक बुराइयों के निवारण में भी पत्रकारिता का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। हम सभी को बेहतरीन और निष्पक्ष पत्रकारिता के उदाहरण प्रस्तुत करने चाहिए।
राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के चूरू जिलाध्यक्ष देशदीपक किरोड़ीवाल ने आभार व्यक्त किया ओर संगठन की गतिविधियो की चर्चा की। आने वाले समय मे सभी पत्रकारो से विचार विमर्श सम्मान समारोह व पत्रकारो के प्लोट आंवटन को लेकर योजना पर अपने विचार रखे। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार शिवनंदन शर्मा,राहुल शर्मा,राजेंद्र सिंह शेखावत, अमित तिवाड़ी,जगदीश सोनी, मोहम्मद जमील अहमद खान,किशन उपाध्याय,ललित चौहान,नरेश पारीक, विजय सारस्वत, राकेश कुमार,रोहित चौहान, महेंद्र सोनी,मोहम्मद अली पठान,मनोज शर्मा, नरेश भाटी ने भी विचार व्यक्त किए।