चिड़ावा : वेतन विसंगति को दूर नहीं करने पर नाराज पूर्व सैनिकों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिक झुंझुनूं रोड स्थित सैनिक कैंटीन के पास एकत्र हुए और उन्होंने काली पट्टी बांधकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार को होश में आने और पूर्व सैनिकों की मांग को पूरा करने की बात कही।
इस दौरान पूर्व सैनिक सेवा समिति के जिलाध्यक्ष शीशराम डांगी ने बताया कि पूर्व सैनिक ओआरओपी एक, दो और तीन में संशोधन कर विसंगतियां दूर करने की मांग की है। इस दौरान काफी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे। पूर्व सैनिकों ने देश के लिए सेवा देने वाले पूर्व सैनिकों के साथ हो रहे भेदभाव को पूरी तरह दूर करने की मांग केंद्र सरकार के सामने रखते हुए मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।