राष्ट्रीय मंगलम पार्टी से आज अंतिम तारीख को मधु मुरारका ने नामांकन पत्र दाखिल किया
राष्ट्रीय मंगलम पार्टी से आज अंतिम तारीख को मधु मुरारका ने नामांकन पत्र दाखिल किया

झुंझुनूं : राष्ट्रीय मंगलम पार्टी से आज अंतिम तारीख को झुंझुनूं विधान सभा उप चुनाव के लिए मधु मुरारका ने झुंझुनूं रिटर्निंग अधिकारी के यहाँ नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय मंगलम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जांगिड़, अभिषेक मुरारका, हरिकिशन जांगिड़, रवि जांगिड़, मोहम्मद सदिक, रफीक मणियार, मैंना सब्जिफरोश, अब्दुल सत्तार, फूल चंद सैनी, श्रीकांत सोनी, गोपाल सोनी सहित राष्ट्रीय मंगलम पार्टी के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्त्ता गण उपस्थित थे।