25 से 27 अक्टूबर को होगा आईपीएससी स्विमिंग चैम्पियनशिप:20 स्कूलों के 272 स्विमर्स होंगे शामिल, विभिन्न श्रेणियों में मेडल और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे
25 से 27 अक्टूबर को होगा आईपीएससी स्विमिंग चैम्पियनशिप:20 स्कूलों के 272 स्विमर्स होंगे शामिल, विभिन्न श्रेणियों में मेडल और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे

पिलानी : 37वीं ऑल इंडिया आईपीएससी स्विमिंग चैम्पियनशिप (छात्र) का 25 से 27 अक्टूबर तक पिलानी में होगा। ऑल इंडिया आईपीएससी स्विमिंग चैंपियनशिप में अंडर-14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग खिलाड़ी तैराकी और वाटर पोलो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। प्रतियोगिता में आईपीएससी के सदस्य स्कूलों के प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। इस बार प्रतियोगिता की मेजबानी बिरला पब्लिक स्कूल द्वारा की जाएगी।
बिरला पब्लिक स्कूल के अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि चैम्पियनशिप का उद्घाटन 25 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे बीईटी डायरेक्टर रिटायर्ड मेजर जनरल एसएस नायर (एवीएसएम) द्वारा किया जाएगा। बीपीएस जूनियर सेक्शन प्ले ग्राउंड पर सुबह 8:30 बजे सभी स्विमर्स की असेंबली होगी तथा मुख्य अतिथि के स्वागत के बात स्कूल कैप्टन का स्वागत भाषण होगा। प्रिंसिपल के उद्बोधन और खिलाड़ियों के शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्य अतिथि द्वारा आईपीएसी का ध्वजारोहण किया जायेगा। मार्च पास्ट के बाद चैम्पियनशिप की शुरुआत होगी।
3 दिन चलने वाले इस आयोजन में आईपीएससी से सम्बद्ध देश भर के 20 प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के 272 स्विमर्स भाग लेंगे। चैम्पियनशिप में विजेता स्विमर्स और उनके शिक्षण संस्थान को विभिन्न श्रेणियों में मेडल और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।