सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल:पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, जयपुर-बीकानेर हाइवे पर हादसा
सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल:पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, जयपुर-बीकानेर हाइवे पर हादसा

सीकर : सीकर में बेकाबू पिकअप गाड़ी ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। पति की मौके पर ही मौत हो गई। महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना जयपुर-बीकानेर बाईपास पर पालवास चौराहे के पास हुई।
पुलिस को दी रिपोर्ट में मृतक मनोज जोशी के बेटे आशीष जोशी (30) ने बताया- उसके मम्मी-पापा शुक्रवार सुबह स्कूटी पर चांदपोल स्थित अपने घर से जयपुर-बीकानेर बायपास पर किसी काम के लिए जा रहे थे। जयपुर-बीकानेर बायपास रोड पर पालवास चौराहे के पास सामने से आ रही है पिकअप गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
घटना में स्कूटी चालक मनोज कुमार व सावित्री देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीकर के एसके हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। हालत गंभीर होने पर पिता को जयपुर रैफर किया गया। इस दौरान बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। घायल मां का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।