महिला कबड्डी में गड़बड़ी को लेकर दिया ज्ञापन
महिला कबड्डी में गड़बड़ी को लेकर दिया ज्ञापन

सीकर : शेखावाटी विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में गड़बड़ी को लेकर एबीवीपी पदाधिकारियों ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष संदीप सेवदा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन से निष्पक्षता के साथ प्रतियोगिता करवाने की मांग की है।
साथ ही इस गड़बड़ी में संलिप्त व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई करते हुए प्रतिबंध करने की मांग उठाई। एसएफडी जिला संयोजक विकास गुर्जर ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रतियोगिता 6 से 8 अक्टूबर तक महर्षि परशुराम पीजी महाविद्यालय दातारामगढ़ में हुई। जिसमें खिलाड़ी डमी स्टुडेंट्स ने भाग लिया है, जो उचित नहीं है।